भारतीय वैज्ञानिको ने रचा इतिहास , खोज निकाला शनि के बराबर का गृह
08 जून 2018
नई दिल्ली : भारत के वैज्ञानिको ने एक नया गृह खोज निकाला है जानकारी के अनुसार ये ग्रह शनि ग्रह के बराबर है ये ग्रह पृथ्वी से 27 गुना वजनी तथा 6 गुना बड़ा है तथा पृथ्वी से 600 प्रकाश वर्ष दूर है ये गृह अपने सौरमंडल के तारे के काफी नजदीक है जिससे इस गृह की सतह का तापमान लगभग 600 डिग्री बताया जा रहा है अपने सूरज के इतने नजदीक होने से इस गृह का तापमान इतना अधिक है कि वैज्ञानिको ने इस गृह पर जीवन होने की संभावनाओं से इनकार किया है इस गृह की खोज माउंटआबू स्थित ऑब्जरवेटरी में की गई है इस ग्रह को EPIC- 211945201b या K2-236B नाम दिया गया है ये खोज स्वदेशी तकनीक से की गई है इसमें पीआरएल एडवांस रेडियो वेलोसिटी अबू स्काई सर्च की मदद ली गई है इससे पहले नासा के अंतरिक्ष यान केपलर 2 ने इस गृह से सम्बंधित सूचनाएं भेजी थी लेकिन इन सूचनाओं की पुष्टि नही हो पाई थी भारत ने इस ग्रह को खोज कर एक नया इतिहास रच दिया है अब भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन देशों ने ब्रह्माण्ड में नए ग्रहों की खोज की है
Comments
Post a Comment