बहराइच: ग्यारह लाख के चर्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी
23 जून 2018
यूपी बहराइच: खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में आज सुबह 11 लाख के चर्स के साथ एक आरोपी पकड़ा गया आपको बता दें कि सुबह लगभग साढ़े दस बजे बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रीन अलीज़ रेस्टोरेंट के पास पुलिस की रूटीन चेकिंग में नशे का कारोबारी अकील उर्फ़ गुड्डू पकड़ा गया है आरोपी अकील उर्फ़ बहराइच के नगरौर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का रहने वाला है जानकारी के अनुसार इसके पास से एक किलो सौ ग्राम चर्स बरामद किया गया है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 11 लाख रूपए है पुलिस ने आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी अकील के विरुद्ध कई थानों में विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है पुलिस की पूछ ताछ में पता चला है कि आरोपी चर्स और स्मैक का धंधा करता है पुलिस ने आरोपी अकील पर आईपीसी की धारा 150/18, 08/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है
Comments
Post a Comment