यूपी चित्रकूट : सपा के बाहुबली नेता के भतीजे पर सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग
07 जून 2018
यूपी चित्रकूट: उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में घटी दिल देहला देने वाली घटना बुधवार की है यहाँ सपा के बाहुबली नेता उग्रसेन मिश्र के भतीजे पर कुछ अज्ञात बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं मामला चित्रकूट बरगढ़ तहसील मऊ गेट के सामने का है हमला करने के बाद बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए है घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है व् मामले की जांच की जा रही है हमलावरो का अभी तक कुछ पता नही चल सका है इस गोलीकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है दिन दहाड़े हुई इस फायरिंग से लोगो में घबराहट का माहौल बना हुआ है इस घटना से पता चलता है कि योगी सरकार में अपराधी किस क़दर बेख़ौफ़ है इस गोलीकांड के पीछे आपसी रंजिश या राजनैतिक कारण होने से भी इनकार नही किया जा सकता फिलहाल कारण जो भी हो ये जाँच का विषय है
Comments
Post a Comment