यूपी मुझफ्फरनगर: कबाड़ की दुकान में भारी विस्फोट ,चार राहगीरों की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल
25 जून 2018
यूपी मुझफ्फरनगर: खबर के अनुसार आज मुझफ्फरनगर के थाना सिविललाइंस के सरवट रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी यहाँ एक कबाड़ी की दुकान में भयंकर विस्फोट हो गया ये विस्फोट उस समय हुआ जब कबाड़ की दुकान का मालिक छेनी हथौड़ा हाथ में लेकर किसी सामान को तोड़ रहा था उसी समय ये भयानक विस्फोट हुआ ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि विस्फोट स्थल से 30 फ़ीट की दूरी पर सड़क पर जा रहे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच गया तथा राहत व् बचाव कार्य शुरू किया गया इस घटना में किस वजह से इतना बड़ा विस्फोट हुआ है वो कौन सा विस्फोटक था इसी विस्फोटक का पता लगाने के लिए घटना स्थल की जांच की जा रही है घटना स्थल विस्फोटक की जाँच के लिए पुलिस बल के साथ साथ एसटीएफ व् सेना की भी मदद ली जा रही है लेकिन यहाँ के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नही है इस घटना से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है
Comments
Post a Comment