हरदोई हरपालपुर: रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर-बड़ागांव पक्के पुल निर्माण की मांग तेज , अमर ज्योति एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने रामगंगा के जल में किया अनशन
30 जून 2018
हरदोई हरपालपुर: अर्जुनपुर बड़ागांव रामगंगा नदी पर पक्के पुल निर्माण के लिए अमर ज्योति एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने रामगंगा नदी में जल अनशन कर पुल निर्माण के लिए शासन से मांग की है उन्होंने कहा कि अब पुल निर्माण होने तक ऐसे ही आन्दोलन होते रहेंगे यदि सरकार जल्द ही रामगंगा अर्जुनपुर नदी पर पुल का निर्माण नहीं कराया तो आगामी लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से किसी भी पार्टी के वोट का खाता नहीं खुल सकेगा शनिवार को रामगंगा नदी पर अमर ज्योति एसोसिएशन के बैनर तले क्षेत्र के तमाम गांव के लोग नदी के तट पर पहुंचकर जल अनशन में भाग लिया करीब एक घंटे तक भारी तादाद में लोगों ने राम गंगा नदी में खड़े होकर अनशन किया संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार तमाम तरह के झूठे वादे कर कर आश्वासन देकर पुल निर्माण नहीं करा रही है। लेकिन क्षेत्र की जनता पुल निर्माण के लिए लगातार प्रयास में रहती है उन्होंने कहा कि अब सरकार के और नेताओं के झूठे वादे नहीं चलेंगे क्षेत्र की जनता में बहुत ही दम है आगामी चुनाव तक यदि अर्जुनपुर पुल निर्माण नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता किसी भी प्रतिनिधि को वोट नहीं देगी राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को अर्जुनपुर पुल के निर्माण की बहुत ही जरूरत है। सरकार झूठे वादे कर यहां की जनता को बेवकूफ बनाकर वोट ले लेती है बाद में झूठे आश्वासन के बाद 5 साल बीत जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है उन्होंने कहा कि जब तक पुल निर्माण नहीं हो जाएगा ऐसे ही आंदोलन लगातार होते रहेंगे उधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि जनता झूठे वादों से ऊब चुकी है लेकिन आप झूठे वादे करने वाले नेताओ को यहां से धिक्कार कर भगाएगी यदि पुल का निर्माण नहीं हुआ तो बेईमानों की सरकार को जनता गिरा देगी जनता सरकार को उठा भी सकती है और गिरा भी सकती है इस मौके पर अमर ज्योति एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय अरविंद मिश्रा चक्घा फर्रुखाबाद से आए आईएएस शिव शरण मिश्रा मुन्नूलाल पांडेय, गोपाल पांडेय यतेंद्र पाठक, विमल चंद्र मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह हिमालय, अतुल तिवारी, स्वदेश त्रिवेदी, मुकेश द्विवेदी जितेंद्र नाथ पांडेय, रजनीश पांडेय, प्रधान के पी सिंह नारदानंद तिवारी समेत तमाम संगठनों के लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट - (शैलेंद्र शर्मा हरदोई)
Comments
Post a Comment