यूपीअलीगढ: बसपा नेता की गुंडागर्दी , ताला व्यापारी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी
15 जून 2018
यूपी अलीगढ : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है खबर के साथ इस मामले से जुड़े ऑडियो , वीडियो तथा एक शिकायत पत्र भी वायरल हो रहा है खबर के अनुसार अलीगढ के कासनी थाना क्षेत्र के हनुमान गली महेन्द्रनगर के रहने वाले ताला व्यापारी दीपक वार्ष्णेय ने थाना कासनी गेट में शिकायत दी है उन्होंने बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार आदित्य पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है पीड़ित का कहना है कि आरोपी बसपा नेता आये दिन उन्हें गाली गलौच करके धमकाता रहता है व्यापारिक प्रतिद्वंदता के कारण वो दीपक वार्ष्णेय से अंदरूनी रंजिश मानता है इस बार 13 जून को बसपा नेता ने दीपक वार्ष्णेय के छोटे भाई सौरभ वार्ष्णेय के फोन नंबर (9058329823) पर कॉल करके उन्हें फोन पर गन्दी गन्दी गालियां दी तथा व्यापार बंद करने को कहा इसके बाद जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने इस मामले की रिकॉर्डिंग होने की बात कही है इस बात चीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
यूपी अलीगढ : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है खबर के साथ इस मामले से जुड़े ऑडियो , वीडियो तथा एक शिकायत पत्र भी वायरल हो रहा है खबर के अनुसार अलीगढ के कासनी थाना क्षेत्र के हनुमान गली महेन्द्रनगर के रहने वाले ताला व्यापारी दीपक वार्ष्णेय ने थाना कासनी गेट में शिकायत दी है उन्होंने बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार आदित्य पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है पीड़ित का कहना है कि आरोपी बसपा नेता आये दिन उन्हें गाली गलौच करके धमकाता रहता है व्यापारिक प्रतिद्वंदता के कारण वो दीपक वार्ष्णेय से अंदरूनी रंजिश मानता है इस बार 13 जून को बसपा नेता ने दीपक वार्ष्णेय के छोटे भाई सौरभ वार्ष्णेय के फोन नंबर (9058329823) पर कॉल करके उन्हें फोन पर गन्दी गन्दी गालियां दी तथा व्यापार बंद करने को कहा इसके बाद जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने इस मामले की रिकॉर्डिंग होने की बात कही है इस बात चीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
Comments
Post a Comment