गौतमबुद्धनगर : सेना के जवान की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत, दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में ली अन्तिम साँस
26 जून 2018
गौतमबुद्धनगर : खबर के अनुसार गौतम बुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के गाँव आनंदपुर निवासी भुजवीर सिंह पुत्र प्रेमराज सिंह तोगड की आज आर्मी हॉस्पिटल में मौत हो गई वे दिल्ली के साइबर ग्रुप हेड क्वार्टर में तैनात थे कहा जा रहा है उनको अचानक आये ब्रेन हेमरेज के कारण नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स की टीम ने भुजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया इस दुखद खबर से ग्रेटर नोएडा उनके पैतृक गांव आनन्दपुर ( अंधपुर) में दुःख का माहौल बना हुआ है इस खबर इतना ही नही पूरे दादरी क्षेत्र में शोक और गमगीन का माहौल बन गया भुजवीर सिंह अपने पीछे बूढ़े माँ बाप दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गए है , बेटे की उम्र 11 साल और बेटी की उम्र 8 साल है उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो के बुरा हाल है, बूढ़े माँ बाप का अकेला सहारा था और परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेला सदस्य था ।अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे पैतृक गांव आनंदपुर मैं राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा
गौतमबुद्धनगर : खबर के अनुसार गौतम बुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र के गाँव आनंदपुर निवासी भुजवीर सिंह पुत्र प्रेमराज सिंह तोगड की आज आर्मी हॉस्पिटल में मौत हो गई वे दिल्ली के साइबर ग्रुप हेड क्वार्टर में तैनात थे कहा जा रहा है उनको अचानक आये ब्रेन हेमरेज के कारण नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स की टीम ने भुजवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया इस दुखद खबर से ग्रेटर नोएडा उनके पैतृक गांव आनन्दपुर ( अंधपुर) में दुःख का माहौल बना हुआ है इस खबर इतना ही नही पूरे दादरी क्षेत्र में शोक और गमगीन का माहौल बन गया भुजवीर सिंह अपने पीछे बूढ़े माँ बाप दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गए है , बेटे की उम्र 11 साल और बेटी की उम्र 8 साल है उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो के बुरा हाल है, बूढ़े माँ बाप का अकेला सहारा था और परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेला सदस्य था ।अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे पैतृक गांव आनंदपुर मैं राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा
Comments
Post a Comment