पश्चिम बंगाल : तीन दिन में दो बीजेपी समर्थकों की निर्मम हत्या , बीजेपी समर्थकों में दहशत का माहौल
02/06/2018
पश्चिम बंगाल :सूत्र/ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के क्षेत्र के बलरामपुर में इन दिनों बीजेपी समर्थकों की निर्मम हत्या की जा रही है तीन दिन के भीतर लगातार दो हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गई है इस घटना से बीजेपी समर्थक सकते में है ये घटना शनिवार की है हत्यारों ने बीजेपी कार्यकर्ता को मार कर सारे आम हाई टेंशन खम्भे पर लटका दिया ये घटना कुछ इस तरफ इशारा कर रही है मानो बीजेपी समर्थकों को धमकाया जा रहा हो आपको बता दें कि पश्चिप बंगाल का ये पहला मामला नही है इससे पहले भी टीएमसी के कार्यकर्त्ता व् बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भीषण संघर्ष होता रहा है टीएमसी किसी भी कीमत पर बीजेपी को पश्चिम बंगाल में कदम नही रखने देना चाहती है क्यों की जिस तरह बीजेपी ने देश के अलग अलग हिस्सों में जीत का परचम फहराया है उससे ममता सरकार भी कही न कही डरी हुई है अब ये संघर्ष खूनी संघर्ष में तब्दील हो चुका है अब तक कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है
Comments
Post a Comment