यूपी वाराणसी: योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की नौटंकी, हाथ में फावड़ा लेकर खुद ही सड़क बनाने निकले
23 जून 2018
यूपी वाराणसी: खबर के अनुसार योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिंधोरा स्थित अपने पैतृक गांव फत्तेपुर में समर्थकों के साथ आज खुद सिर पर मुंडासा बांध कर हाथ में फावड़ा लेकर सड़क बनाने निकले है बताया जा रहा है कि कल 24 जून को उनके बेटे डॉ0 अरविन्द राजभर की शादी का रिसेप्शन है तथा घर के पास रोड की हालत खराब होने के कारण मंत्री जी खुद ही अपने समर्थकों के साथ सड़क बनाते हुए दिखाई दिये मंत्री राजभर ने इस रिसेप्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ , बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह, अखिलेश यादव के साथ साथ सभी दिग्गज नेताओं को बुलाया है बताया जा रहा है मंत्री राजभर के घर के पास के खराब रोड की शिकायत कई दिनों पहले ही की जा चुकी है लेकिन इस मामले में भी अधिकारियो ने ढुलमुल रवैया अपनाया और इस मामले में कोई कार्यवाही नही की अब सोचने वाली बात ये है कि जब सूबे के कैबिनेट मंत्री का ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा क्या ये केवल एक राजनैतिक नौटंकी है क्यों की उत्तरप्रदेश में सरकार बीजेपी की है अगर अधिकारी सरकार की नही सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे प्रशाशनिक अधिकारी सूबे के कैबिनेट मंत्री की नाफरमानी कर सकते है ऐसा बिल्कुल नही लगता है 2019 में चुनाव आने वाले है सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से जनता की सहानुभूति चाहती है क्या ये चुनावी स्टंट तो नही है अगर वाकई मंत्री जी परेशान और निराश हो कर ऐसा कर रहे है तो भी इससे योगी सरकार की छवि ही खराब हो रही है क्यों की सरकार भी उनकी और अधिकारी भी उनके है मंत्री ओमप्रकाश राजभर के इस तरह सड़क बनाएंगे तो इससे जानत के बीच क्या संदेश जायेगा क्या वो जनता को ये बताना चाहते है कि उत्तरप्रदेश में योगी सरकार फेल है उसके अधिकारी सरकार की ही नही सुन रहे है क्या इससे बीजेपी की छवि सुधरेगी
Comments
Post a Comment