यूपी बड़ौत: भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) ने किया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन , 150 मरीजो को निःशुल्क सेवाएं दी गई
22 जून 2018
यूपी बड़ौत: भारतीय नौजवान इंक़लाब पार्टी (BNIP) के तत्वावधान में तहसील बड़ौत के गांव बूढ़पुर में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन को सफलता पूर्वक समाप्त किया गया जिसमे लगभग 150 मरीजों की आँखों की जाँच की गई इनमे से 8 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है तथा 142 मरीजो को मुफ्त दवाई व् चश्मे दिए गए पार्टी द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में सभी सेवाएं जन सेवा निमित्त निशुल्क प्रदान की गई इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान विकास तोमर, प्रमोद गोस्वामी (जिलाध्यक्ष) , अरुण त्यागी , राजेश्वर त्यागी , तेजपाल सिंह ने फीता काट कर किया
डॉक्टर्स टीम में -
डॉ0 रामावतार, डॉ0 आज़ाद , संजय शर्मा , सोमपाल आदि सभी सहयोगी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment