यूपी बुलंदशहर : NH 91 पर भीषण हादसा , ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर , छह की मौत दस घायल
10 जून 2018
यूपी बुलंदशहर : प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बुलंद शहर में NH -91 पर एक भीषण हादसा हो गया है इस हादसे में बस चालक व् 2 महिलाओं समेत 6 लोगो के मारे जाने की खबर है तथा 10 गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस शवों को अपने कब्ज़े में ले लिया है सूचना के अनुसार शनिवार रात को आगरा ताज डिपो की बस देहरादून से आगरा जा रही थी अचानक बस का टायर पंक्चर हो गया बस चालक ने टायर बदलने के लिए बस को रोड के किनारे लगाया था टायर बदली के दौरान एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी ये घटना रात करीब एक बजे बुलंद शहर की कोतवाली देहात के पास ठन्डे प्याऊ के निकट घटी है जिसमें ये भीषण हादसा हुआ सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँच गया तथा राहत व् बचाव कार्य किया गया
Comments
Post a Comment