यूपी हरदोई -चालकों की सुविधा के लिये चौराहे पर रिफ्लेक्टर लगाये जाये - कु0 ज्ञानंजय सिंह
19 जुलाई, 2018
यूपी हरदोई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में 1202 सड़क र्दुघटनाएं हुई है जो पूर्व वर्षाे की आपेक्षा दोगुनी है। उन्होने कहा कि इसके लिए पुलिस एवं एआरटीओ विभाग को निर्देश दिये कि वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाये और बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों का शतप्रतिशत चालान किया जाये और मोटरसाईकल पर दो से अधिक सवारी होने पर भी चालान किये जायें।
अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ दीपक कुमार शाह को निर्देश दिये कि भारी वाहनों में ओवर लोडिंग पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाये तथा जो स्कूल वाहन गैस से चल रहे है या वो पुराने खराब है तथा मानक को नही पूरा कर रहे है उनकों सीज करते हुए कार्यवाही करें । उन्होने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अजय से कहा कि सड़क के दोनो ओर सफेद पट्टी डलवायें तथा चैराहों पर जेब्रा बनवायें तथा जहां ब्रेकर की आवश्यकता नही है उन्हें हटाने के साथ लिंग रोड के मोड़ वाले स्थानों पर ब्रेकर अवश्य बनवायें नगर में सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े होने वाली मोटर साईकिलों एवं चौपहिया वाहनों के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञांनजय सिंह ने यातायात इंस्पेक्टर को निर्देश दिये कि सड़क किनारे खडे़ होने वाली कारों को क्रेन के द्वारा उठाकर थाने भेजें तथा मोटरसाईकिल चालकों का चालन करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी से कहा कि मोटर साईकल उठाने वाली केन्द्र से मांगने हेतु शासन को पत्र भेजे ताकि एक साथ कई मोटर साईकलों कों उठाकर ले जायी जा सके, इसके साथ ही रात्रि में वाहन चालकों की सुविधा के लिए चौराहों पर रिफलेक्टर लगाये जाये। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला परिवहन अधिकारी श्री यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी0 लाल तथा यातायात निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment