यूपी हरदोई -: ३१ जुलाई तक संस्थान में किये जायेगें आई0टी0आई0 प्रवेश - प्रधानाचार्य
२९ जुलाई, २०१८
यूपी हरदोई -हरदोई स्थित आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण् परिषद द्वारा सत्र 2018 के प्रवेश की तृतीय सूची संस्थान को प्राप्त हो गयी है जिसके प्रवेश 31 जुलाई 2018 तक संस्थान में किये जायेगें, इसलिए समस्त प्रवेशार्थी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी छाया प्रति, दो फोटो एवं काशनमनी तथा शुल्क के साथ कार्यालय में उक्त तिथि तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें और उक्त तिथि तक प्रवेश न लेने वाले प्रवेशार्थी का राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
उन्होने कहा है कि राजकीय आई0टी0आई0 हरदोई, पिहानी, सवायजपुर एवं शाहाबाद के प्रवेश हरदोई संस्थान में और राजकीय आईटीआई अतरौली के अतरौली में व बिलग्राम के बिलग्राम संस्थान में प्रवेश होगें।
रिपोर्ट - आशीष सिंह बावन /हरदोई
Good
ReplyDelete