हरदोई : सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे होगी : नोडल अधिकारी
07 जुलाई 2018
रिपोर्ट : शोभित सिंह हरदोई
खबर के अनुसार हरदोई के अधिशाषी अभियंता हरदोई नहर शारदा खण्ड एवं नोडल अधिकारी ने घोषणा की है कि आगामी सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे संपन्न होगी
रिपोर्ट के अनुसार अधिशासी अभियन्ता, हरदोई खण्ड शारदा नहर एवं नोडल अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई में होने वाली जनपद सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे नहर निरीक्षण भवन हरदोई में अखिलेश कटियार मा0 उपाध्यक्ष, जनपद सिचाई बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
उन्होने बताया कि बैठक में नहरों की साफ सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुॅचाने की समस्या, नहरों में कुलाबा सम्बन्धी व्यवस्थाए, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नलकूपों की बन्दी सम्बन्धी समस्याएं, राजकीय नलकूपो के संचालन सम्बन्धी समस्याएं एवं सिचाई सम्बन्धी शुल्क निर्धारण की समस्या आदि।
रिपोर्ट : शोभित सिंह हरदोई
खबर के अनुसार हरदोई के अधिशाषी अभियंता हरदोई नहर शारदा खण्ड एवं नोडल अधिकारी ने घोषणा की है कि आगामी सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे संपन्न होगी
रिपोर्ट के अनुसार अधिशासी अभियन्ता, हरदोई खण्ड शारदा नहर एवं नोडल अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई में होने वाली जनपद सिचाई बन्धु की बैठक 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे नहर निरीक्षण भवन हरदोई में अखिलेश कटियार मा0 उपाध्यक्ष, जनपद सिचाई बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
उन्होने बताया कि बैठक में नहरों की साफ सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुॅचाने की समस्या, नहरों में कुलाबा सम्बन्धी व्यवस्थाए, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नलकूपों की बन्दी सम्बन्धी समस्याएं, राजकीय नलकूपो के संचालन सम्बन्धी समस्याएं एवं सिचाई सम्बन्धी शुल्क निर्धारण की समस्या आदि।
अगली बैठक -
जिला एकीकरण की बैठक 16 जून को संपन्न होगी
इस संबंध में हरदोई मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया है कि विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में 16 जून2018 को मध्यांहन 12.00 बजे माननीया अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक आहूत की गई है। उन्होने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जायेगी साथ ही जिला एकीकरण समिति के भावी कार्यक्रमो पर विचार विमर्श एवं अन्य बिन्दुओं पर मा0 अध्यक्ष महोदया की अनुमति से चर्चा की जायेगी।
Comments
Post a Comment