नई दिल्ली : पनामा पेपर्स मामले में नावजशरीफ को 10 साल तथा बेटी मरियम को 7 साल की सजा
06 जुलाई 2018
नई दिल्ली : खबर के अनुसार बहुचर्चित पनामा पेपर्स मामले में शुक्रवार को पकिस्तान की अदालत ने पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नावजशरीफ पर 10 कारावास के साथ 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है तथा वही उनकी बेटी मरियम को 7 साल कारावास के साथ 26 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है यही नही अदालत ने नावजशरीफ के दामाद को कैप्टन सफ़दर को एक साल कारावास की सजा सुनाई है खबर के अनुसार ये फैसला पनामा पेपर्स के तीन मामलो में से एक में आया है गज़ब की बात ये है कि नवाज की बेटी चुनाव लड़ रही है तथा 25 जुलाई को पाकिस्तान में इलेक्शन है आपको बता दें कि नवाज शरीफ तथा उनके बच्चों पर पनामा पेपर्स के तीन मामले चल रहे है आपको बता दें कि नावजशरीफ अपनी पत्नी के कैंसर का इलाज कराने लन्दन गए है
Comments
Post a Comment