दिल्ली: बुराड़ी में हुई 11 मौतों के मामले में हुआ बड़ा खुलासा , अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र
11 जुलाई 2018
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई 11 मौतों के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिल्ली के पुलिस कमिशनर को एक पत्र भेजा गया है इस पत्र में इस घटना को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है इस पत्र के अनुसार दिल्ली के कराला में रहने वाले एक तांत्रिक चंद्रप्रकाश का नाम सामने आया है अज्ञात व्यक्ति ने बताया है कि मृतक परिवार के लोग इस तांत्रिक के पास जाते थे खुद को हनुमान का भक्त कहने वाला तांत्रिक चंद्रप्रकाश तंत्रमंत्र की विद्या में माहिर है साथ ही पत्र में ये भी लिखा है कि ये तांत्रिक रूपए लेकर किसी को भी मारने या परेशान करने की गारंटी लेता है चिट्ठी लिखने वाले व्यक्ति ने मृतक परिवार के लोगों को तांत्रिक चंद्रप्रकाश के पास कई बार आते जाते देखने का दावा किया इस चिट्ठी के मिलने के बाद इस केस में एक नया मोड़ आ गया है आपको बता दें कि हत्या के बाद घटना स्थल से कागज पर लिखे कुछ ऐसे नोट्स और डायरी मिली थी जिसकी बिनाह पर इस घटना में किसी तांत्रिक का हाथ होने का शक जाहिर किया जा रहा था लेकिन बाद में पुलिस ने इस घटना में किसी तांत्रिक का हाथ होने से इनकार कर दिया था ।
Comments
Post a Comment