यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में 2 इमारत गिरी कई दबे, मौत की आशंका

17 जुलाई 2018
यूपी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में मंगलवार रात 4 मंजिला  और निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। 4 मंजिला इमारत में कई परिवार रह रहे थे जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर थे। दोनों इमारतों में  50 से अधिक लोगों के दबने की आशंका है  मलबे में काफी लोग दबे हुए  हैं जिनके हाथ बाहर निकले दिखे अंदर से चीख पुकार की आवाजें आ रही हैं कई लोग पानी मांग रहे थे  मौके पर गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद का जिला प्रशासन  व पुलिस  पहुंच चुकी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई जिसके कारण  मरने  वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि देर रात तक पुलिस प्रशासन ने किसी की मौत की पुष्टि नहीं की थी। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा। यह दोनों बिल्डिंग आ गए थे। जमीन अधिग्रहण रद्द होने के बाद कालोनाइजरों ने यहां अवैध निर्माण किया था। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस एरिया में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाई हुई है, लेकिन मॉनिटरिंग न होने के कारण यहां अवैध इमारतों का जाल बिछा चुका है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश किया है।
बता दें कि शाहबेरी की जमीन का अधिग्रहण ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किया था। इसके विरोध में ग्रामीण कोर्ट पहुंच गए थे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शाहबेरी का जमीन अधिग्रहण रद्द कर दिया था। इसके चलते बिल्डरों को अपने प्रोजेक्ट शिफ्ट करने पड़े। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस एरिया में निर्माण कार्य पर रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद यहां बड़ी संख्या में अवैध निर्माण हो रहा है। कालोनाइजरों ने किसानों से जमीन लेकर कई कई मंजिला इमारतें बना दी हैं। इनमें फ्लैट बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि यह जमीन ग्रेनो के सेक्टर 4 में हैं। साथ ही फ्रॉड के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। किसानों ने अभी तक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का मुआवजा भी वापस नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि इसी जमीन पर कॉलोनाइजर ने अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया था। इस में सेफ्टी नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई और मानकों का उल्लंघन किया गया। मंगलवार रात यहां दो बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। दोनों एक दूसरे के ऊपर गिरीं। उस समय बिल्डिंग में काफी मजदूर मौजूद थे। एक बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे। बताया जाता है कि 28 परिवार इसमें थे। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मलबे में काफी लोग दबे हुए हैं। इसमें कई लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि अभी प्रशासन ने किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण