यूपी बागपत : 32वें दिन भी जारी रहा धरना, टीकरी सीएचसी को चालू करवाने की है मांग
26 जून 2018
यूपी बागपत (उ०प्र०) : कस्बा टीकरी में टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए चल रहा धरना शुक्रवार को भी जारी रहा क्षेत्र के लोग पिछले बत्तीस दिनों से अस्पताल परिसर में धरना दे रहे है छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे लेकिन उन्होंने टीकरी सीएचसी के बारे में कोई चर्चा नही की जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है सीएचसी की इमारत पिछले 2 वर्षो से तैयार है लेकिन सरकार इसको चालू करवाने को लेकर गम्भीर प्रतीत नही हो रही जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नही दे रहे जिससे धरनारत लोगों में आक्रोश है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार टीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू नही करती तब तक धरना जारी रहेगा धरना प्रदर्शन करने वालो में चौधरी सुखबीर सिंह, चौधरी रामपाल सिंह सभासद, सौरव शाका, प्रमोद राठी, शिवकुमार राठी, अमरजीत राठी, ओमपाल भगत, रमेश भगत, धर्मपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद, संजीव, ओमकार सुजती, देशपाल बिराल, कय्यूम पहलवान, हरिओम, रोशन कश्यप, कौशल कश्यप, सुनीता देवी, मितलेश, सीमा, नईमा, मंजू शर्मा, बिजावती, बालेश देवी, मुनेश आदि रहे।
Comments
Post a Comment