मथुरा : लगातार तेज बारिश से मकान ढहा , मलबे में दबने से 5 लोग घायल
मथुरा : खबर के अनुसार राया थाना क्षेत्र के पवेशरा गांव में बारिश का कहर टूटा है यहाँ तेज बारिश के चलते एक पुराना और जर्जर मकान अचानक ढह गया इस हादसे में लगभग अधादर्जन लोग मलबे के नीचे दब गए इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर एम्बुलेंस व् पुलिस को सूचित किया आपको बता दें कि मथुरा में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है जगह जगह जल भराव हो रहा है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व् स्थानीय लोगो ने बचाव कार्य शुरू किया पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है इस हादसे में पांच लोगो के घायल होने की खबर है इन घायलों में 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है घायलों में जनगा (55) , बीरी सिंह (60) सुनीता व् अन्य लोगो के घायल होने की खबर है ।
Comments
Post a Comment