बागपत : 52 दिन से सीएचसी को शुरू कराने की मांग पर अड़े टीकरीवासी
26 जुलाई 2018
बागपत : कस्बा टीकरी में सीएचसी को शुरू कराने को टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 52वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि वह 50 दिन से भी अधिक समय से धरना दे रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार का कोई भी नुमाइंदा अभी तक धरनास्थल पर नही पहुँचा है। शायद प्रदेश सरकार टीकरी सीएचसी को चालू कराने के मामले को गम्भीरता से नही ले रही है। कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मौके पर पहुँचकर क्षेत्रवासियों की समस्याओ निस्तारित करते हुए सीएचसी का उद्घाटन नही करते तब तक धरना जारी रहेगा। इस सम्बन्ध में गुरुवार को धरनारत लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री एवं सांसद बागपत सत्यपाल सिंह से उनके पैतृक निवास पर मिला। सिंह ने कहा कि आपकी मांग जायज है और क्षेत्र के लिए आवश्यक है। मैं जल्द ही टीकरी में आपके बीच प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री को लाने का प्रयास करूँगा। इसके लिए उनसे बात कर समय लिया जायेगा। दोपहर बाद प्रतिदिन की तरह स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज के द्वारा धरनास्थल पर रामकथा का वाचन किया गया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया। धरनारत लोगों में मास्टर महेंद्र सिंह, शिवकुमार राठी, प्रमोद राठी, अमरजीत राठी, रमेश भगत जी, अंकित राठी, राजेंद्र शर्मा, बाबूराम जाटव, रितिक, आनन्द प्रकाश, रविंद्र, कौशल कश्यप, चौधरी सुखबीर सिंह, जसवीर सिंह राठी, पप्पन सैफी, कय्यूम सैफी, ओमवीर शर्मा, सोहनवीर राठी, हिमानी, नैना, प्रमिला देवी, राजपाल जाटव, संजीव राठी आदि रहे।
Comments
Post a Comment