बागपत : सीएचसी चालू करने के लिए 56 दिन से धरना जारी , योगी सरकार बे खबर
30 जुलाई 2018
बागपत : कस्बा टीकरी में सीएचसी को चालू करवाने के लिए टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना 56वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जनता के लिए होनी चाहिए, लेकिन यहां सरकार जनता की सुन ही नही रही। आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलना था, लेकिन अभी उनसे मिलने का समय नही मिल पाया है। जल्द ही धरनारत लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश के मुखिया से मुलाकात करेगा। उनको टीकरी आने का निमंत्रण दिया जायेगा। कहा कि ऐसे काम नही चलेगा , स्वास्थ्य विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है। जब तक प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मौके पर पहुँचकर सीएचसी को चालू नही करते तब तक धरना जारी रहेगा। दोपहर बाद स्वामी प्रेमानंद जी महाराज द्वारा रामकथा का वाचन किया गया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया। धरनारत लोगों में चौधरी सुखबीर सिंह, मास्टर महेंद्र सिंह, अमरजीत राठी, हरिओम, रमेश भगत, शिवकुमार राठी, प्रमोद राठी, राजेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, मास्टर चरण सिंह, चौधरी जसबीर सिंह, कौशल कश्यप, सचिन, ब्रह्मपाल, राहुल आदि रहे।
Comments
Post a Comment