नई दिल्ली : व्हाट्सअप पर मैसेज शेयरिंग की लिमिट हुई सेट , अब एक मैसेज को 5 बार से अधिक नही कर सकेंगे शेयर
21 जुलाई 2018
नई दिल्ली : खबर के अनुसार whattsapp ने फेक न्यूज़ पर लगाम लगाने के लिए एक नया फीचर अपडेट किया है इस फीचर के अनुसार आप एक मैसेज को 5 से अधिक लोगों को शेयर नही कर सकेंगे कोई भी मैसज 5 बार शेयर करने के बाद मैसज फॉरवर्ड करने का ऑप्शन काम नही करेगा खबर के अनुसार whattsapp के ये फीचर केवल भारत में लांच किया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व में सबसे अधिक फोटो वीडियो शेयरिंग भारत में की जाती है आपको बता दें कि दुनिया भर में व्हाट्सप्प के लगभग 100 करोड़ यूजर्स है जिनमे से 20 करोड़ अकेले भारत में है भारत में whattsapp के यूजर ज्यादा होने के कारण यहाँ अफवाहों का बाज़ार भी सबसे अधिक गर्म रहता है इस लिए व्हाट्सअप ने मैसज शेयरिंग की लिमिट सेट करने के लिए ये नया फीचर उपडेट किया है ।
Comments
Post a Comment