खुशख़बरी :सोने के दाम होगें कम, वित्त मंत्रालय की तैयारी






२२ जुलाई  २०१८

नई दिल्ली -शेयर मार्केट की तर्ज पर खरा सोना बेचने की तैयारी है। इस व्यवस्था में जहां एक तरफ लोगों को कम दाम पर सोना मिल सकेगा तो दूसरी तरफ बुलियन कारोबारी यानी सोने का थोक व्यापार करने वालों की दुकानें बंद होंगी। बाजार में खरा सोना बिके, इसके लिए देश में सोने का मानक तय करने वाली ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) भी सैम्पलिंग लेने का काम शुरू करने जा रही है।

सोने के दाम होगे कम 
  आम लोगों को कम दाम पर केवल खरा सोना मुहैया कराने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र मेहता बताते हैं कि वित्त मंत्रालय ने उनके संगठन से कुछ सुझाव मांगे थे। उन्होंने लगभग 700 पन्नों की फाइल सौंपी है। इन सुझावों पर वित्त मंत्रालय ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि जैसे स्टॉक एक्सचेंज देश में काम कर रहा है, उसी तरह सोने का कारोबार होगा। जिसका अब डीमेट एकाउंट होगा वह सोना खरीद सकेगा। इससे तस्करी पर भी रोक लगेगी। इस व्यवस्था पर सेबी की भी पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे सोने के दाम भी कम होंगे।

बाजार में मौजूद सोने की होगी जॉच
  वित्त मंत्रालय बाजार में केवल खरा सोना बेचने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहा है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड इसके लिए पूरे देश में सोने की सैम्पलिंग लेने का अभियान शुरू करने जा रहा है। सुरेन्द्र मेहता ने बताया कि हमारा संगठन बीआईएस के डिप्टी डायरेक्टर जनरल अजय शर्मा से मुलाकात कर चुका है। उन्होंने बताया है कि सोना और सोने के बने आभूषणों की सैम्पल लेकर उनकी जांच की जाएगी।

खत्म होगा कस्टम, जीएसटी बरकरार
 अभी सोने पर केन्द्र सरकार 10 फीसदी कस्टम भी वसूल करती है लेकिन स्टाक एक्सचेंज से सोना बिकने पर इस व्यवस्था में बदलाव आएगा। केन्द्र सरकार ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसमें सोने पर 10 फीसदी कस्टम को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। वहीं इस पर केवल तीन फीसदी जीएसटी ही रह जाएगा।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण