यूपी हापुड़ : हीरखेड़ा में गत्ताफैक्ट्री में आग का तांडव, दमकल की गाड़ियां मौके पर राहत बचाव कार्य जारी
13 जुलाई 2018
यूपी : हापुड़ के हीरखेड़ा क्षेत्र में आग का तांडव इस घटना से इलाके में मचीअफरातफरी मच गई है एजी के इस तांडव में लाखो का माल जल कर होने की खबर है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व् ख़ाक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच चुकी है अभी आग पर काबू नही पाया जा सका है राहत व् बचाव कार्य जारी है जानमाल के नुक्सान का सही आंकड़ा अभी नही मिल सका है ।
Comments
Post a Comment