उत्तरप्रदेश : हरदोई के थाना अरवल पुलिसकर्मियों ने दिया गरीब को सहारा , जनता के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस की छवि बेहतर बनाने की अच्छी कोशिश
06 जुलाई 2018
यूपी हरदोई : खबर के अनुसार हरदोई के थाना अरवल पुलिसकर्मियों ने दिया गरीब को सहारा दिया है इस खबर को जनता के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस की बेहतर छवि बनाने की एक अच्छी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है रिपोर्ट के अनुसार हरदोई के थाना अरवल में अल्प वेतनभोगी सफाई कर्मचारी श्री रामचेला पुत्र स्व.कल्लू नि० ग्राम बहता मुड़िया थाना अरवल की बहन कु शोभा रानी की शादी मे थाना अरवल पुलिस के समस्त अधिकारी /कर्मचारियो द्वारा कु शोभारानी की शादी के लिए उसके घर जाकर 8100 (आठ हजार एक सौ रुपये ) नगद व खाद्य सामग्री उसकी माँ को दी गई जिससे उसकी माँ व परिवारीजन अचानक सहायता मिलने से बहुत खुश हुए तथा अरवल पुलिस का आभार व्यक्त किया |
रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई)
Comments
Post a Comment