नई दिल्ली : कांग्रेस ने लगायी राहुल और मोदी की तस्वीर ,लिखा- नफरत से नही,प्यार से जीतेगें



२२  जुलाई, २०१८
नई दिल्ली -कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर मुंबई के अंधेरी इलाके में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। साथ ही पोस्टर्स पर लिखा है, 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे।' इसके अलावा देश के कुछ और हिस्सों में भी ऐसे ही पोस्टर देखने को मिले हैं। यूपी के इलाहाबाद में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्टर लगाया है। इलाहाबाद कांग्रेस के स्थानीय नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'पाकिस्तान भेजने वाले अंधभक्तों यह है हमारा संस्कार।' इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'गाली के बदले, गले लगाने की शुरुआत।'
  बता दें, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करके पीएम मोदी की कुर्सी की तरफ गए। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था, 'बेशक आप मुझे पप्पू कहिए, लेकिन मैं आपसे फिर भी नफरत नहीं करता।'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के खिलाफ तेदेपा और कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को 126 के मुकाबले 325 मतों से गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार करीब 12 घंटे की चर्चा के बाद हुए मत-विभाजन में 451 सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े जबकि विरोध में 325 मत पड़े।
  तेलुगूदेशम पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजग सरकार से अलग होने के बाद उसके खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। तेदेपा के श्रीनिवास केसीनेनी द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव को गत बुधवार को सदन ने स्वीकार किया था।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण