बागपत : स्वास्थ्य विभाग का निकम्मापन , केवल सीएचसी की बिल्डिंग बनाकर छोड़ी , डॉक्टर व् मशीने नदारद
25 जुलाई 2018
बागपत (उ०प्र०): कस्बा टीकरी में सीएचसी सेवाओं को शुरू कराने के लिए टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहा धरना पचासवें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि इतने बड़े हॉस्पिटल को चिकित्सीय सुविधाओं से मरहूम रखना कहा की नीति है। सरकार विकास के ढोल पीट रही है लेकिन टीकरी में आज तक कोई भी सरकारी मंत्री या प्रतिनिधि ने धरनास्थल पर पहुँचकर लोगों की सुध नही ली है। कहा कि जब तक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मौके पर आकर समस्या का निस्तारण नही कर देते तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीण अपनी सीएचसी को चालू कराने की मांग पर अड़े है। दोपहर बाद नित्य प्रतिदिन की तरह स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज द्वारा रामकथा का वाचन किया गया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने इसका धर्मलाभ उठाया। धरनारत लोगों में मास्टर महेंद्र सिंह राठी, मास्टर चरण सिंह, शिवकुमार राठी, अमरजीत राठी, रमेश भगत, हरिओम, ओमपाल भगत, प्रमोद, कौशल कश्यप, सचिन, आबिद, बाबूराम, विनोद राठी, राजेंद्र शर्मा, सविता देवी, प्रवीना, गुलिस्तां, सुशीला, आरू, नसरीन, प्रेम देवी, सोनू आदि रहे।
Comments
Post a Comment