बरेली : निदाखान के हौसले से पस्त हो कर मौलवी ने जारी किया चोटी काटने का फतवा
21 जुलाई 2018
बरेली : तीन तलाक, हलाला जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली मुस्लिम महिला निदा खान तथा फरहत नकवी के हौसले से पस्त हो कर एक मौलवी ने फ़तवा जारी किया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फतवे में कहा गया है कि जो कोई भी निदा और फरहत की चोटी काटेगा और उनको पत्थर मारेगा उसको 11786 रूपए का इनाम दिया जायेगा । यही नही इस मौलवी ने इन महिलाओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें 3 दिन में देश छोड़ने का आदेश दिया है आपको बता दें कि निदा खान यहाँ के आला हजरत दरगाह परिवार की बहू है तथा उन्हें उनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया था इसके बाद निदा खान ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया माननीय न्यायलय के आदेश पर पिछले हफ्ते निदा खान का तीन तलाक रद्द कर दिया गया इसके बाद अभी 2 दिन पहले भी निदा खान के खिलाफ एक फतवा जारी हुआ था जिसमे निदा खान का हुक्का पानी बन्द करने के फरमान जारी किया गया था
आपको बता दें कि ये फतवा "ऑल इंडिया फैजान ऐ मदीना" काउन्सिल के अध्यक्ष मुईन सिद्दीकी नूरी ने जारी किया है ।
बरेली : तीन तलाक, हलाला जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली मुस्लिम महिला निदा खान तथा फरहत नकवी के हौसले से पस्त हो कर एक मौलवी ने फ़तवा जारी किया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फतवे में कहा गया है कि जो कोई भी निदा और फरहत की चोटी काटेगा और उनको पत्थर मारेगा उसको 11786 रूपए का इनाम दिया जायेगा । यही नही इस मौलवी ने इन महिलाओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें 3 दिन में देश छोड़ने का आदेश दिया है आपको बता दें कि निदा खान यहाँ के आला हजरत दरगाह परिवार की बहू है तथा उन्हें उनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया था इसके बाद निदा खान ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया माननीय न्यायलय के आदेश पर पिछले हफ्ते निदा खान का तीन तलाक रद्द कर दिया गया इसके बाद अभी 2 दिन पहले भी निदा खान के खिलाफ एक फतवा जारी हुआ था जिसमे निदा खान का हुक्का पानी बन्द करने के फरमान जारी किया गया था
आपको बता दें कि ये फतवा "ऑल इंडिया फैजान ऐ मदीना" काउन्सिल के अध्यक्ष मुईन सिद्दीकी नूरी ने जारी किया है ।
Comments
Post a Comment