उत्तरप्रदेश हरदोई : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मासूम बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के लिए की फांसी की सजा की मांग , निकाला कैंडल मार्च
05 जुलाई 2018
हरदोई : खबर के अनुसार आज उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में मासूम बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फाँसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज कैंडिल मार्च निकाला गया इसी सन्दर्भ में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार "अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा" के जिला अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह की अगुवाई में आज नुमाइश चौराहे से बड़े चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला जिसमें दिव्या के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का विरोध जताया और कहा कि जब तक दिव्या के बलात्कारियों को फांसी की सजा नहीं दिलाई जाएगी तब तक हम ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे और इससे ज्यादा कड़ा प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर क्रांतिकारी जन संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह, जिला महामंत्री मुकेश विक्रम सिंह, शाहबाद महामंत्री अंकित शुक्ला बाबा महामंत्री संत कुमार आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट : (शोभित सिंह हरदोई )
Comments
Post a Comment