यूपी बाँदा: अवैध वसूली करने वाला फ़र्ज़ी आईपीएस दो साथियो सहित गिरफ्तार , इनोवा कार पर नीली बत्ती लगा कर करता था अवैध वसूली
14 जुलाई 2018
यूपी बाँदा : खबर के अनुसार जिला बाँदा के मटौंध थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान के दौरान इनोवा कार रुकवा ली इस कार पर नीली बत्ती के साथ एसपी लिखा हुआ था जब पुलिस ने फ़र्ज़ी आईपीएस से पूछताछ की तो इनोवा गाडी में मौजूद अन्य दो साथी पुलिस के साथ लड़ने भिड़ने लगे इस घटना के बाद मटौंध थानाध्यक्ष ने अन्य थानों से पुलिस बुला कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि फ़र्ज़ी आईपीएस प्रदीप कुमार सिंह पूर्व सैनिक है ये 2016 बैच में अमेठी में कांस्टेबल के पद पर तैनात था लेकिन अब इसका लखनऊ स्थानांतरण हो चुका है लेकिन इसने ड्यूटी ज्वाइन नही की थी कहा जा रहा है कि आरोपी अवैध खनन के अंर्तगत बालू के ट्रकों को पुलिस की नज़र बचा कर निकलवाले का काम करते थे तथा उसके बदले मोटी कमाई करते थे गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल 23 कारतूस तथा 2 मैगज़ीन बरामद हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
पकडे गए आरोपी :
पूर्व सैनिक व् कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह
अवधेश सिंह , अजीत सिंह (सोनभद्र)
Comments
Post a Comment