यूपी हरदोई -हथकरघा द्वारा निर्मित अच्छे उत्पादों के चयन के लिए पूर्ण आकार के भेजे सेंपल : मनोज कान्त गर्ग
२३ जुलाई २०१८
यूपी हरदोई -लखनऊ के सहायक आयुक्त हथकरघा एवम् वस्त्रोद्योग मनोज कांत गर्ग ने जनपद सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, लखीमपुर-खीरी रायबरेली एवम् हरदोई के सभी हथकरघा कर्मियों को सूचित किया है कि हथकरघा पुरस्कार योजना के अंतर्गत वित्तीय बर्ष 2018-19 हेतु बुनकरों द्वारा अच्छे उत्पादों के चयन हेतु पूर्ण आकार के सेंपल मांगे गये है |
श्री गर्ग ने कहा कि पूर्ण सेंपलों के जैसे वेस्ट सूत रंग, तकनीकी विवरण सहित 15 सितंबर तक कार्यालय
सहायक आयुक्त हथकरघा एवम् वस्त्रोद्योग, जिला पंचायत निकट कैसरबाग बस स्टेशन लखनऊ मे उपलब्ध करायें |
Comments
Post a Comment