हरदोई : डीएम के आदेश से किसान हुए मायूस, कटीले तारो पर लगाया पूरी तरह प्रतिबन्ध
07 जुलाई 2018
उत्तरप्रदेश : हरदोई डीएम के आदेश करते ही किसानों को मायूसी हाथ लगी है आपको बताते चलें हाल ही में हरदोई डीएम ने कटीले तारों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है जिससे किसानों को खुशी भी है तो दूसरी ओर गम भी खुशी इसलिए है की कोई भी जानवर अब कटीले तारों की चपेट में नहीं आएगा वहीं दूसरी ओर गम इसलिए है कि आवारा घूम रहे गायों व नील गायों के चलते खेतों में किसानों द्वारा लगाई गई लागत के बावजूद भी अच्छी पैदावार नहीं हो पाती है जिसका कारण घूम रहे आवारा जानवरों से है जो किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं जिससे किसान बहुत परेशान हो जाता है किसानों का एक मात्र सहारा था कटीले तार जिसके चलते आवारा पशु खेतों में नहीं आते थे जिससे किसान को अपने लागत अनुसार बढ़िया फसल मिल जाया करती थी लेकिन DM पुलकित खरे के आदेशों से किसानों को मायूसी हाथ लगी है किसानों का कहना है कि अगर DM साहब ने कटीले तारों पर प्रतिबंध लगाया है तो आवारा घूम रहे पशुओं पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिसके चलते खेतों में बर्बाद हो रही फसलों को बचाया जा सके किसानों का यह भी कहना है कि तमाम गौशालाएं खुलवाए गए हैं लेकिन उसमे सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है जिसके चलते गाय आवारा घूम रही हैं जिस पर DM साहब को ठोस कदम उठाना चाहिए।
रिपोर्ट : (शोभित सिंह हरदोई)
Comments
Post a Comment