यूपी हरदोई : लावारिशों के वारिश बने समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू का शतक पूरा...
२४ जुलाई २०१८
यूपी हरदोई - जनपद के समाज सेवी राजवर्धन सिंह राजू ने अब तक 101लाबारिसो की लाशों का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिबाज से करवाया है वह कहते है कि हमे जो आत्मसंतुष्टि इस कार्य से मिलती हैं वह में अपने शब्दो में व्यक्त नही कर सकता हूँ |गरीब बेटियो की शादी में भी उचित मदद लगातार करते आ रहे हैं |
वैसे उन्होंने कई गरीबो की मदद भी की ,उनका दूसरा मिशन सड़को पर घूमने वाले विछिप्तोयकी साफ सफाई कर कर उनको नए कपड़े दे कर दवा तक का पूरा खर्च भी उठा रहे हैं, कई गरीबो की गम्भीर बीमारी का भी इलाज भी अपनी तरफ से करवाते आ रहे है,
समाजसेवा में आकर कदम राजवर्धन सिंह "राजू" ने उठाया है वह सराहनीय है, आज उनकी ख्याति जिले में ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हैं तो वही राजू अखिल भारतीय छत्रिय महा सभा के प्रदेश सचिव भी है हाल ही में उन्होंने आवारा घूमने वाले गायों के लिए एक गाड़ी भी चलवाई जिसमे उपचार के सभी साधन मौजूद है, सूचना पर कोई गोवंश,बन्दर या अन्य जानवरों की सहायता के लिए वे खुद मौके पर पहुंच कर उपचार व सहायता करहैं।वैसे रुपये तो बहुत लोगो के पास जरूरतमंदों की मदद करने का दिल हर किसी के पास नही है |
रिपोर्ट: आशीष सिंह बावन हरदोई
Comments
Post a Comment