यूपी जौनपुर : सपा विधायक संजय सरोज पर महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का आरोप , पुलिस ने बिना जाँच किये पीड़िता पर ही लगाया एससी/एसटी एक्ट
06 जुलाई 2018
यूपी जौनपुर: खबर के अनुसार जौनपुर से सपा विधायक संजय सरोज पर महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का आरोप लगा है लेकिन 28 जून को घटी इस घटना में पुलिस की कार्यवाही हैरान कर देने वाली है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को वोट देने से नाराज था आरोपी विधायक इसी नाराजगी में 28 जून को अपने गुर्गो के साथ पीड़ित महिला के घर पर धावा बोल दिया इस हमले में विधायक व् उसके गुर्गों ने पीड़िता के घर पर हंगामा करते हुए उसके भाई और माँ की जम कर पिटाई कर दी यही नही इस मारपीट में निर्वस्त्र पीड़ित महिला ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन जब इस पीड़ित महिला घटना की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस का हैरान कर देने वाला रवैय्या सामने आया इस घटना में बिना कोई जाँच करे पुलिस ने उल्टा पीड़िता के खिलाफ एससी/एससी एक्ट लगा दिया आरोपी विधायक अब भी आज़ाद घूम रहा है । महिला दर दर भटक कर न्याय के लिए गुहार लगा रही है पीड़िता का कहना है कि अगर हमें इन्साफ नही मिला तो हम बीजेपी को वोट नही देंगे बल्कि हम सपा को वोट देंगे इस घटना में पुलिस प्रशाशन आरोपी विधायक के ऊँचे रसूख के चलते कठपुतली बना बैठा है न्याय और कानून के रखवाले ही अब अपराधियो के संरक्षण में लगे है
Comments
Post a Comment