यूपी हमीरपुर : गांव गांव सड़क और गड्ढा मुक्त प्रदेश के दावे साबित हुए हवाहवाई - वीडियो वायरल
27 जुलाई 2018
यूपी हमीरपुर : ये तस्वीर है योगी सरकार के उत्तरप्रदेश के हमीरपुर के बड़ा कछार सुरौली सुमेरपुर की ये क्षेत्र बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल की विधान सभा के अंतर्गत आता है गांव गांव सड़कों का जाल और गद्धमुक्त सड़को का दावा करने वाली उत्तरप्रदेश सरकार के दावे केवल हवाहवाई साबित हो रहे है इस वीडियो में संदीप निषाद की ग्राउंड रिपोर्टिंग ये दिखाने के लिए काफी है कि इस क्षेत्र में गांवों की सड़कों की स्थिति क्या है इस गांव में अगर कोई बीमार हो जाये तो उसको समय पर अस्पताल ले जाने का कोई साधन नही है सड़क पर दलदल की परत बिछी हुई है ऐसी हालत में न कोई एम्बुलेंस आ सकती है और न ही कोई अन्य वाहन आ सकता है यही नही बच्चो के स्कूल जाने का भी कोई साधन नही है क्यों की सड़कें बनी ही नही है दूर दूर तक दिखाई देता है तो बस कीचड और गड्ढे और दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त प्रदेश का दावा करती है ।
यही नही इस वीडियो में दिखाई दे रहे संदीप निषाद का कहना है कि वो कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके है मुख्यमंत्री के पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी तक को शिकायत भेजी है लेकिन किसी अधिकारी ने कोई सुनवाई नही की जनता से वोटों की चाह रखने वाले नेताओं को जनता की समस्याएं दिखाई नही देतीं यहां के प्रधान को भी ये समस्याएं नज़र नही आती और तो और शिकायतों के बाद भी जनता को केवल काम न करने के बहाने ही मिलते है
यहाँ की जनता जीवन नर्क बन चुका है जनता बेहाल है नेता जी मालामाल है जनता पस्त है अधिकारी मस्त है
यूपी हमीरपुर : ये तस्वीर है योगी सरकार के उत्तरप्रदेश के हमीरपुर के बड़ा कछार सुरौली सुमेरपुर की ये क्षेत्र बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल की विधान सभा के अंतर्गत आता है गांव गांव सड़कों का जाल और गद्धमुक्त सड़को का दावा करने वाली उत्तरप्रदेश सरकार के दावे केवल हवाहवाई साबित हो रहे है इस वीडियो में संदीप निषाद की ग्राउंड रिपोर्टिंग ये दिखाने के लिए काफी है कि इस क्षेत्र में गांवों की सड़कों की स्थिति क्या है इस गांव में अगर कोई बीमार हो जाये तो उसको समय पर अस्पताल ले जाने का कोई साधन नही है सड़क पर दलदल की परत बिछी हुई है ऐसी हालत में न कोई एम्बुलेंस आ सकती है और न ही कोई अन्य वाहन आ सकता है यही नही बच्चो के स्कूल जाने का भी कोई साधन नही है क्यों की सड़कें बनी ही नही है दूर दूर तक दिखाई देता है तो बस कीचड और गड्ढे और दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त प्रदेश का दावा करती है ।
यही नही इस वीडियो में दिखाई दे रहे संदीप निषाद का कहना है कि वो कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके है मुख्यमंत्री के पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी तक को शिकायत भेजी है लेकिन किसी अधिकारी ने कोई सुनवाई नही की जनता से वोटों की चाह रखने वाले नेताओं को जनता की समस्याएं दिखाई नही देतीं यहां के प्रधान को भी ये समस्याएं नज़र नही आती और तो और शिकायतों के बाद भी जनता को केवल काम न करने के बहाने ही मिलते है
यहाँ की जनता जीवन नर्क बन चुका है जनता बेहाल है नेता जी मालामाल है जनता पस्त है अधिकारी मस्त है
Comments
Post a Comment