अल्मोड़ा: डॉक्टर पर लगा अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बहाने किडनी चोरी करने का आरोप
20 जुलाई 2018
अल्मोड़ा के रानीखेत के कालका जी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पर एक महिला खष्टी देवी ने ऑपरेशन के बहाने किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया है । नैड़ी गांव की रहने वाली पीड़ित महिला के पति खीम सिंह बिष्ट ने इस मामले में इलाके के एसएसपी पी रेणुका देवी व् स्थानीय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है
पीड़ित महिला के पति के कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पेट दर्द के कारण रानीखेत के एमएन हॉस्पिटल में अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था तथा अस्पताल में डॉक्टर ने 18 मार्च की रात में खष्टी देवी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया था उसके बाद पीड़िता अपने घर चली गई ।
लेकिन खष्टी देवी के अस्पताल से घर जाने के कई दिन बाद भी पेट दर्द की समस्या जस की तस बनी रही उसके बाद महिला के पति ने 11 जून को दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में जांच कराई तो पता चला की महिला की दाहिनी किडनी गायब है । ये जानकारी मिलते ही पीड़िता के पति के पैरों तले जमीन खिसक गई तथा उसने इस घटना को लेकर रानीखेत पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।
वही एमएन हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर ओपीएल श्रीवास्तव ने कहा है कि मरीज की किडनी खराब थी इसलिए ऑपरेशन करके उसे निकाल दिया गया है । डॉक्टर ने पीड़ित महिला की शिकायत को फ़र्ज़ी बताया है
इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि ई मामले की जाँच स्थानीय सीओ को सौप दी गई है जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी ।
Comments
Post a Comment