यूपी हरदोई -: जलभराव को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर का किया भ्रमण
14 जुलाई, 2018
यूपी हरदोई-: हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र 'मधुर 'ने शनिवार को हुई बारिश से नगर में होने वाले जलभराव की समस्या को देखते हुए अपने सफाई कर्मचारियों के साथ निकल पडे उनके साथ दो डी सी एम पर सवार सफाई कर्मचारी रास्ते मे मिलने वाले बंद पडे नालों को तुरंत अपने हथियारों से साफ कर जल निकासी को राह बना रहे थे देखने वाले लोग चर्चा कर रहे थे कि बरसते पानी में जब लोग घरों में दुबके बैठे हैं तब भी उनका नगर पालिका अध्यक्ष मधुर घुटनो तक पैजामा चढ़ाकर गंदे पानी में उतर कर सफाई करा रहा है, इससे पहले किसी अध्यक्ष कोऐसा करते नहीं देखा श्री मधुर ने अपने नगर भ्रमण के दौरान शहर के उन स्थानों पर भी जा कर जानकारी ली जहां हल्की से हल्की बारिश में जलभराव की समस्या के कारण जलमग्न हो जाते हैं, उनसे मूल कारण समझने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व सफाई नायक से जानकारी हासिल की उन्हें शिकायत मिलने पर हिन्दी पाठशाला स्कूल जाकर खुद अपने सामने जल निकासी की व्यवस्था करवाई एवं मौजूद सिल्ट को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। सब्जी मंडी में जलभराव के बीच जाकर नालों की सफाई कराई।।उनके इस कार्य को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा उनके साथ दिनेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य पर्वेक्षक, सफाई नायक, रानू त्रिवेदी, सुशील त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
यूपी हरदोई-: हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र 'मधुर 'ने शनिवार को हुई बारिश से नगर में होने वाले जलभराव की समस्या को देखते हुए अपने सफाई कर्मचारियों के साथ निकल पडे उनके साथ दो डी सी एम पर सवार सफाई कर्मचारी रास्ते मे मिलने वाले बंद पडे नालों को तुरंत अपने हथियारों से साफ कर जल निकासी को राह बना रहे थे देखने वाले लोग चर्चा कर रहे थे कि बरसते पानी में जब लोग घरों में दुबके बैठे हैं तब भी उनका नगर पालिका अध्यक्ष मधुर घुटनो तक पैजामा चढ़ाकर गंदे पानी में उतर कर सफाई करा रहा है, इससे पहले किसी अध्यक्ष कोऐसा करते नहीं देखा श्री मधुर ने अपने नगर भ्रमण के दौरान शहर के उन स्थानों पर भी जा कर जानकारी ली जहां हल्की से हल्की बारिश में जलभराव की समस्या के कारण जलमग्न हो जाते हैं, उनसे मूल कारण समझने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व सफाई नायक से जानकारी हासिल की उन्हें शिकायत मिलने पर हिन्दी पाठशाला स्कूल जाकर खुद अपने सामने जल निकासी की व्यवस्था करवाई एवं मौजूद सिल्ट को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। सब्जी मंडी में जलभराव के बीच जाकर नालों की सफाई कराई।।उनके इस कार्य को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा उनके साथ दिनेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य पर्वेक्षक, सफाई नायक, रानू त्रिवेदी, सुशील त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment