उत्तरप्रदेश : हरदोई तहसील सदर में संपूंर्ण समाधान दिवस की बैठक संपन्न , एसडीओ ने दिए भूमाफियाओं के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने के साथ कड़ी कानूनी कार्यवाही के आदेश

03 जुलाई 2018
उत्तरप्रदेश : खबर के अनुसार हरदोई तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास आनन्द कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री, शासन स्तर, सम्पूण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं जिलाधिकारी के जनता मिलन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप किया जायें।
उन्होने गरीबों की पट्टे की जमीन पर बार-बार कब्जा करने की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपालों को निर्देश दिये कि गांव में गरीबों की जमीन पर बार-बार कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस बल के साथ कार्यवाही की जाये और गरीबों को कब्जा दिलाने के साथ भूमाफियाओं के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि कोई गरीबों की जमीन पर दोबारा कब्जा न कर सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु गांवों में बच्चों एवं महिलाओं आदि का बृहद टीकाकरण कराया जाये तथा सांप आदि काटने की दवाओं की व्यवस्था सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर सुनिश्चित की जाये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि बरसात के मौसम में जनवरों को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है, इस लिए जानवरों को बीमारियेां के बचाव हेतु जो टीके लगतें हो उन्हें तत्काल प्रभाव से लगवाना सुनिश्चित करेें। उन्होने विधवा, वृद्वा एवं विकलांग विभाग की आयी शिकायतों के सम्बन्ध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र व्यक्तियों को ही योजना का लाभ दिया जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डी0एफ0ओ0 राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, पीडी, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, अधि0अभि0पीडब्लूडी प्रा0खण्ड अजय वर्मा, उपायुक्त उद्योग लाल जीत, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहें।
                 रिपोर्ट : सोभित सिंह हरदोई 



Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण