यूपी हरदोई: क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बेटियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च , किया चौतरफा विरोध

06 जुलाई 2018
यूपी हरदोई: क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने बेटियों के बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च
- सरकारों पर लगाया नाकारा होने का आरोप, कहा महिला सुरक्षा पर कोई गंभीर नहीं! अपनी जेब भरने में जुटे हैं नेता -
बहन बेटियों के साथ हो रही छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में सामाजिक संगठन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा ने कल एक कैंडल मार्च निकाला संगठन ने सरकार और माननीय न्यायालय से बलात्कार की घटनाओं में संलिप्त सभी अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की !
कैंडल मार्च का आयोजन क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा की हरदोई ईकाई द्वारा हरदोई शहर में किया गया!बृहस्पतिवार सायं सात बजे सैकड़ों क्रांतिकारी नौजवानों ने नुमाइश मैदान से शुरूआत करते हुए बड़े चौराहे तक कैंडल मार्च का निकाला साथ ही बहनों हम शर्मिंदा हैं-बलात्कार के दोषी जिंदा हैं,बलात्कार के आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाये ! मार्च के आयोजक और क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश विक्रम सिंह ने कैंडल मार्च का नेतृत्व किया !
पत्रकारों से बातचीत में योगेश विक्रम सिंह ने कहा कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य देश की बेटियों के साथ हुए बलात्कार के सभी अपराधियों को फांसी दिलाना है ! बहनों के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी की एक मात्र सजा फांसी होनी चाहिए ! इससे भी अधिक जरूरी है कि देश और प्रदेश की सरकारें नाकारापन से बाज आएं! सही बात तो यह है कि सरकारें किसी की भी हों सब के सब महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर सक्रिय नहीं है,नहीं तो ऐसी घटनाओं की संख्या में कमी तो आनी चाहिए! सभी नेता अपनी जेब भरने में मशहूर हैं जनता को लूटा जा रहा है ! इसीलिए इस मार्च का उद्देश्य सरकारों को जगाना भी हैं चाहे वह किसी भी दल की हों ! जिस तरह से पिछले दिनों सिलसिलेवार पहले बहन संस्कृति राय,विद्या,मंदसौर और अभी कल एटा में शिवानी उपाध्याय के साथ जिस प्रकार की हैवानियत हुई वो प्रथमदृष्ट्या तो सरकारों की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है! आखिर कैसा प्रशासन है ? कैसी कानून व्यवस्था है ? हमारी बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं है अपराधी बेखौफ हैं फिर भी पुलिस की क्रिया कलापों में कोई बदलाव नहीं आ रहा है! कानून व्यवस्था बहुत बड़ा मुद्दा है जल्द सुधार नहीं हुआ तो जनता सरकारों को बदल देगी! बहनों के साथ अब और ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे!!
इससे पहले शाम को शहर के नुमाइश मैदान पर संगठन के कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए और महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की ! कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महामंत्री प्रवेश विक्रम सिंह,क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए! इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष शाहाबाद अंकित शुक्ला, ब्लाक उपाध्यक्ष कौवा अंकित सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे 

                रिपोर्ट: (शोभित सिंह हरदोई)

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण