शाहजहाँ पुर : मामूली कहासुनी में पत्नी को लाइसेंसी बंदूख से मारी गोली , आरोपी पति फरार
12 जुलाई 2018
शाहजहांपुर : खबर के अनुसार शाहजहाँ पुर के रौजा थाना के देवरास गांव की है । यहाँ मंगेश नाम की महिला की उसके पति नवनीत ने गोली मार कर हत्या कर दी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवनीत रोज की तरह आज भी शराब पीकर आया था पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो शैतान पति ने पत्नी को अपनी लाइसेंसी बंदूख से पत्नी को गोली मार दी कहा जा रहा है कि 11 साल पहले इनकी शादी हुई थी तथा इनके 2 बेटी व् एक बेटा है महिला पक्ष के परिजनों का कहना है कि मारपीट के दौरान आरोपी पति पहले भी अक्सर गोली मारने की धमकी देता रहता था आरोपी नवनीत शराब पीने का आदि था तथा शराब पीने के बाद वो अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था इस आरोपी पति ने गुस्से में अंधे होकर अपने बच्चों को जीतेजी यतीम कर दिया उसने माँ की हत्या कर दी और खुद जेल में सजा भुगतेगा पुलिस ने महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी पति की तलाश जारी है ।
Comments
Post a Comment