हरदोई : कंप्यूटर खराब होने से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व अन्य सभी कार्य हैं बाधित
30 जुलाई 2018
कछौना(हरदोई): नगर में हरदोई रोड पर स्थित डाकघर की सेवाएं पिछले एक महीने से चरमराई हुई हैं। डाकघर में आने वाले आमजनमानस का कोई भी कार्य नही हो रहा है। इस डाकघर में कभी कम्प्यूटर खराब तो कभी सर्वर न होने का बहाना एक आम बात हो गई है। जबकि डाकघर में मौजूद एजेंट के रूप में दलालों के सारा काम सुचारू रूप से होता रहता है। रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि सभी कार्य बाधित हैं। आमजनमानस में सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध पेंशनरों को होती है जो डाकघर के बन्द होने तक इसी ताक में बैठे रहते हैं कि कब उनका काम हो और आखिर में सुनने को मिलता है कि आज भी काम नही हो पायेगा। साथ ही इस डाकघर में न तो पोस्टल आर्डर और न ही रसीदी टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, अगर रसीदी टिकट बिक्री के लिए आते भी हैं तो उन्हें थोक के भाव बेच दिया जाता है जो बाद में बैंकों के आसपास की दुकानों पर ब्लैक में बिक्री करते पाये जाते हैं।
रिपोर्ट- आशीष सिंह (हरदोई)
Comments
Post a Comment