यूपी हरदोई - :शिक्षा राष्ट्र और समाज के विकास का आधार है-रानू...



२८ जुलाई, २०१८ /शनिवार
यूपी हरदोई /सवायजपुर (ब्यूरो) - शिक्षा एक ऐसी चाभी है जिससे हर समस्या रूपी ताले को खोला जा सकता है शिक्षा राष्ट्र और समाज के विकास का आधार है बिना शिक्षा के सभ्य समाज की कल्पना भी नही की जा सकती है भाजपा शिक्षा की शक्ति को जानती है और शिक्षा में व्यापक स्तर पर सुधार के लिए संकल्पबद्ध है प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक में जो खामियां है उन्हें दूर किया जाएगा उक्त उद्गार सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह "रानू" ने बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों में यूनिफार्म वितरिण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
  मा0 विधायक श्री रानू ने भरखनी विकास खण्ड के ग्राम सवायजपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय व ग्राम भरखनी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय और हरपालपुर विकास खण्ड के गौरिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म व बैग वितरित किये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बेसिक शिक्षा का कायाकल्प कर इन विद्यालयों को कान्वेंट की तर्ज पर विकसित करना चाहती है सरकार की मंशा है कि गांव के गरीबों के बच्चे भी शहरी बच्चों की भांति अच्छी शिक्षा मिले और वे देश के सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनें।
  मा0 विधायक श्री रानू ने सवायजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावक, शिक्षक व शिक्षाधिकारी के बीच तालमेल की जरूरत है। शिक्षक बच्चों को पौधा मानकर उनकी माली की भाँति देखरेख करें तो निश्चित ही बच्चे रूपी यह पौधे आने वाले समय मे फलदार वृक्ष बनकर राष्ट्र के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेंगे। विधायक जी क्षेत्र में शिक्षा की हर  समस्या को दूर कराने के लिए प्रयासरत है। जिसकी बदौलत आने वाले समय मे सवायजपुर विधानसभा के विद्यार्थी पूरे देश मे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इन कार्यक्रमों में खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी श्रीमती शुचि गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर नागेंद्र चैधरी, प्रधान सवायजपुर श्री गणेश प्रताप सिंह, प्रधान गौरिया गामा सिंह, गिरीश दीक्षित, प्रधानाध्यापक मुन्नू सिंह, अर्चना बाजपेई, रामजी मिश्रा, सुधीर सिंह, करुणेश अग्निहोत्री, हरिहर नारायण शुक्ला, पंकज भारती, अतुल सिंह, विनीत द्विवेदी, रामदेव दीक्षित, दीपांशु सिंह,मूलचंद्र वाजपेयी आदि मौजूद रहे।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण