यूपी हरदोई : भू-माफियाओं की नीयत तालाबों पर हुई खराब , धडल्ले से हो रहे है अवैध निर्माण
06 जुलाई 2018
यूपी हरदोई : खबर के अनुसार तालाबों का अस्तित्व को बचाने के लिये भी अब आन्दोलन की जरुरत है यदि समय रहते ध्यान नही दिया गया तो तालाब धरती से गायब ही हो जायेगें वजह है इन महत्वपूर्ण तालाबों पर कब्जा जमा लिया गया है जब से भू-माफियाओं की नीयत तालाबों पर खराब हुई तब से कोई ऐसा प्राचीन तालाब नहीं बचा जिस पर कब्जा न कर लिया गया हो शहर के कई तालाबों पर बडी-बडी इ़मारत तैयार कर ली गयी ,लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली
यह तस्वीर शहर के मुख्य डाकघर के पीछे की है शहर के जलस्तर को सामान्य रखने के लिये इस तालाब की महत्वपूर्ण भूमिका है आधे शहर का गंदा पानी इसी तालाब मे जमा होता है भू-माफियाओ ने इस तालाब पर चारों ओर से कब्जा जमा लिया है कई अवैध इमारत रातो रातों खड़ी कर दी गई लेकिन प्रशासन सोता रहा नतीजन तालाब के अन्दर तीन बडी इमारतें व दर्जन भर छोटे मकान बन गये मौके पर आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह से तालाब को पाटकर मकान बना लिये गये हैं इसमें से एक मकान पर लगी नेमप्लेट पढकर आप भी हैरान हो जायेगे जिसने कई विभागों के नाम दर्ज है इससे स्पष्ट है कि इन विभागों का रौव दिखाकर अवैध निर्माण किया गया लेकिन अवैध मकानों को हटाने की कोई जहमत तक नही की जिससे जिम्मेदारो की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठना लाजिमी है आजकल इस अद्भुत तालाब की दोनों से सफाई चल रही है इस तालाब की खुदाई व सफाई के लिये लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है सफाई का कार्य जोरों से चल रहा है जिसमे भी घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की शिकायतें मिल रही है शिकायत पाकर नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र 'मधुर' मौके पर पहुंच कर कार्य रुकवा दिया और ठेकेदार को नसीहत देकर वहा से चलते बनें फिलहाल ठेकेदार ने गुणवत्ता मे कोई सुधार न करके पुन: कार्य चालू करवा दिया अब ये देखना है कि लाखों रुपये खर्च होने के बाद नगर की जनता को कोई लाभ होता है या सिर्फ नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र के चहेते ठेकेदार ही लाभान्वित होगें |
रिपोर्ट शोभित सिंह हरदोई
अति सुन्दर
ReplyDelete