बागपत : सीएचसी में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना लगातार तीसवें दिन भी जारी , स्वास्थ्य केंद्र में दीवारों के अलावा कोई डॉक्टर व् मशीन मौजूद नही
04 जुलाई 2018
बागपत: खबर के अनुसार जिला बागपत के कस्बा टीकरी में टीकरी विकास सेवा समिति के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए चल रहा धरना तीसवें दिन बुधवार को भी जारी रहा वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में शासन प्रशासन जनता की सेवाओं के लिए होता है। लेकिन जिला बागपत में शासन प्रशासन को जनता की कोई फिक्र नही है पिछले 1 महीने से टीकरी सीएचसी को चालू करवाने के लिए क्षेत्र के लोग अस्पताल परिसर में डटे हुए है। अभी तक भी जिला स्तर के किसी अधिकारी तक ने भी लोगों की सुध नही ली है शासन स्तर से भला क्या उम्मीद करे कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मौके पर पहुँचकर इसका समाधान नही कर देते तब तक वह धरनास्थल से नही हटेंगे दोपहर बाद प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा रामायण कथा का वाचन किया क्षेत्र के धरनारत लोगों ने धरनास्थल पर ही धर्मलाभ उठाया
धरना प्रदर्शन करने वालो में मास्टर महेंद्र सिंह, शिवकुमार राठी, प्रमोद राठी, ओमपाल भगत जी, रमेश भगत जी, विनोद भगत जी, सौरव शाका, आनंद प्रकाश, अमरजीत राठी, चौधरी सुखबीर सिंह, मास्टर चरण सिंह, अशोक राठी, हरिओम, कौशल ठेकेदार, राजेंद्र शर्मा, ओमबीर शर्मा, कय्यूम पहलवान, रहीसु, अरुण राठी, बारू, हर्ष राणा, उदयवीर सुजती, मन्नू, दीपक, जयकृष्ण, देवेंद्र सिंह, सुमित आदि रहे ।
Comments
Post a Comment