हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मिशन की मासिक बैठक संपन्न, समय से कार्यपूंर्ण न करने वाले कर्मचारियों के निलंबन सुनिश्चत करने के आदेश

03 जुलाई 2018
हरदोई: खबर के अनुसार कल 02 जुलाई  को देर सायं हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की शासी निकाय की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की जिन एम0ओ0आई0सी0, ए0एन0एम0 एवं आशाओं द्वारा अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण, संस्थागत प्रसव एवं बी0एच0एन0डी0 कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका नही निभाई गयी है तथा अपने लक्ष्य को पूर्ण नही किया गया है, उनको  नोटिस जारी करने के साथ निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित किये जायें इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत को निर्देश दिए है
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सीएचसी/पीएचसी के सब सेन्टरों पर शौचालय, हैण्डपम्प आदि की व्यवस्था नही है उन्हें जिला पंचायत राज विभाग द्वारा जल्द ही पूरा कराया जायेगा साथ ही उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव आदि के आशाओं का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाये। उन्होने कहा कि महिला नसंबदी के अलावा पुरूष नसबंदी के लिये भी लोगों को पे्रित किया जाये और लक्ष्य के अनुसार नसबंदी का लक्ष्य अगले माह तक पूरा किया जाये
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आउट सोर्सेश एवं संविदा पर लगें कर्मचारियों द्वारा यदि कार्य में लापरवाही की जाती है और निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण नही किया जाता है तो ऐसे कर्मचारियों की सेवायें समाप्त की जाये। उन्होने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि अपनी सीएचसी/पीएचसी के सभी सब सेन्टरों पर डिलेवरी चेयर के साथ सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें तथा शासन की मंशानुसार सब सेन्टरों पर प्रति माह कम से कम पांच-पांच प्रसव करायें ताकि उस क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव के लिए अन्य भटकना न पड़ें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0रावत, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह, डा0 विजय कुमार, सीमीएस महिला सहित समस्त एम0ओ0आई0सी0
,सीडीपीओ, सहायक निदेशक कुमकुम शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व एचसीएल फाउन्डेशन के अधिकारी आदि मौजूद रहें ।
                     रिपोर्ट: सोभित सिंह हरदोई

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण