यूपी बहराइच : सशस्त्र सीमा बल ने तस्करी कर ले जा रहे चार मवेशियों को पकडा, तस्कर गिरफ्तार...
तस्करी कर ले जा रहा पशु तस्कर गिरफ्तार |
२६ जुलाई, २०१८
यूपी बहराइच, रुपईडीहा (ब्यूरो) - सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट जगजीत बहादुर जगुआर ने बताया कि रंजीत बोझा गांव के पास से दो भैंसे और 2 भैंस सहित एक तस्कर को एसएसबी के जवानों ने पकड़ कर नानपारा कस्टम के सुपुर्द किया है जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
ज्ञात हो कि 26
नानपारा कस्टम द्वारा क्या इनके द्वारा कितना कम मूल्यांकन आंका गया कीमत सही है यह सोचने का विषय है भैंस और भैंसों को देखने से यह नहीं लगता है कि इनकी कीमत 6000 और ₹7000 होनी चाहिए यह कीमत कम इसलिए आते हैं क्योंकि इन्हें द्वारा बेचने पर अपने ही लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाए। क्योंकि एक सामान्य भैंस की कीमत 40 से ₹45000 के नीचे छोटी नहीं है जबकि इन भैंसों को देखने से नहीं लगता कि यह 45000 के भी होंगे।
Comments
Post a Comment