यूपी हरदोई : विद्युत विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही ,जर्जर तार दे रहे किसी बडी अनहोनी को दावत
२३ जुलाई, २०१८
यूपी हरदोई - जनपद हरदोई में बावन ब्लाक के अन्तर्गत ऐजा
गॉव मे लापरवाही की कुछ तस्वीरें देखने को मिली है जहॉ बिजली के तार अपनी तय सीमा से ज्यादा ढीले है जगह -जगह से तारों की ताजपोशी करके यानी (जोडकर) बिजली दौडाई जा रही है
आपको बताते चलें कि विद्युत विभाग इतना लापरवाह हो चुका है कि तारों को सख्त करवाने तक का समय नही मिलता है यदि बिजली रहते हुए कोई बडी अनहोनी हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन ? क्या विद्युत विभाग इस घटना के बारे बिलकुल अंजान बना हुआ है ,यदि कल को कोई अनहोनी हो जाये तो उसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग लेगा अगर नही तो कौन?
बताया जा रह है कि लगभग २२ बर्षों से गॉव मे बिजली है लेकिन कोई भी अधिकारी इन जर्जर तारों की कोई सुध तक नही लेता
ऐसा नहीं है कि गॉव मे कोई कर्मचीरी न आता हो जहॉ जेई से लेकर बडे- बडे अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन इन जर्जर तारों की ओर किसी भी अधिकारी की नजर नही पड़ती |
Comments
Post a Comment