यूपी शामली : धूमधाम से मनाई गई पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्यतिथि, किया गया माल्यार्पण
27 जुलाई 2018
यूपी शामली: खबर के अनुसार शामली में 25 जुलाई को पूर्व सांसद फूलनदेवी की पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई । पर हापुड़ से उपस्थित हुए समाज सेवी उमेश कुमार कश्यप ने फूलन देवी जी की पुण्य तिथि पर महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने समाज की सबसे ताकतवर महिला व सांसद और समाज को साथ लेकर चलने वाली पहली क्रान्तिकारी महिला थी और कुछ नेताओं ने उनकी लोकप्रिय सहन ना हुई ओर उनकी हत्या कर वा दी ओर उनकी हत्या का सारा लेकर समाज के कई नेता और मंत्री बन गये तथा वही आज मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि जो इस दुनिया से चला गया है उसका नाम लेना गलत होगा उन्हें याद करना नहीं चाहिये ।
उन्होंने कहा कि जिसे समाज बिल्कुल ही भूल गया था उस नाम को मेने जम्मू से लेकर कन्या कुमारी तक फैला दिया है आज हमारे देश में जगह जगह फूलन देवी जी की पुण्य तिथि बडे धूमधाम से मनाई जा रही है वही अपना समाज टुकडों में बटा हुआ है और जब तक कि समाज एक नही होगा तब तक समाज का भला बिल्कुल भी नहीं होगा इस मौके पर समाज के बड़े नेताओं के साथ श्री विनोद कुमार कश्यप आदेश कुमार कश्यप लांख शामली रामभेर कश्यप लोकेंद्र कश्यप शामली रामेश्वर दयाल तुरैहा मुरादाबाद विनोद कुमार साहनी (पंजाब) रणकौशल व सत्य राजपूत बागपत बड़ौत
आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment