यूपी हरदोई - नगर पंचायत कुरसठ के अधिशासी अधिकारी एवम् लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज..
यूपी हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि नगर पंचायत कुरसठ में वर्ष 2008 में कूड़ादान एवं पोर्टबल फागिंग मशीन कोटेशन द्वारा क्रय किया गया परन्तु कोटेशन डालने वाली फमों में एक फर्म स्अीम एग्रो इण्डस्ट्रीज काम्लेक्स त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड लखनऊ अरिस्तत्व में नही पायी गयी तथा पंचायत उद्योग गुण्डमबा के अभिलेख एवम्
सामग्री का क्रय एवं अभिलेखों के रख रखाव का दायित्व कार्यालय का होता है।
श्री खरे ने कहा कि नगर पंचायत कुरसठ के अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक द्वारा अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन नही किया गया और अनियमित तरीके से सामग्री क्रय करने पर अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है और इसके अतिरिक्त एक फर्म का अस्तित्व में न होना पाया जाना एवं एक फर्म के अभिलेख कार्यालय में नही पाया जाना फ्राड की श्रेणी में आता है तथा ऐसी स्थिति में फर्म के अभिलेखों की बिना जांच पड़ताल के फ्राड करके कार्यवाही किये जाने कि लिए संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं कार्यालय लिपिक नगर पंचायत कुरसठ के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये है।
Comments
Post a Comment