यूपी हरदोई -: शादी का झांसा देकर दरोगा करता रहा छात्रा का शारीरिक शोषण,बच्ची का जन्म आरोपी फरार..
२९ जुलाई, २०१८
यूपी हरदोई (ब्यूरो) - उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बार फिर शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां कई महीनों से दारोगा एक छात्रा को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा जब पीड़िता गर्भवती हुई और एक बच्ची को जन्म दिया, तब दारोगा अपना पीछा छुड़ाकर रफू चक्कर हो गया इसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए आलाधिकारी से शिकायत की पीड़िता की तहरीर पर एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।
थाना मझिला के उपनिरीक्षक राजेश यादव ने जीडीसी कॉलेज की छात्रा के साथ कई महीनों तक यौन शोषण किया आरोप है कि शादी किए बिना ही छात्रा को पत्नी की तरह रखता था इतना ही नहीं शादी की बात करने पर पीड़िता को बहला-फुसला कर अपने चंगुल में फंसाये रखा था पीड़िता ने जब गर्भ धारण किया तो आरोपी ने उसे गर्भपात करने की सलाह दी, इसके बाद पीड़िता ने एसपी बिपिन कुमार मिश्र से शिकायत की।
जनपद के एस0पी0 विपिन कुमार मिश्र ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इसी के साथ उन्होंने बताया कि विगत 6 दिनों से आरोपी दारोगा थाने से गैर हाजिर चल रहा है। फिलहाल आरोपी दारोगा की तलाश शुरू की जा रही है।
Comments
Post a Comment